सीतापुर: अवैध कब्जे को लेकर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। अवैध कब्जेदारों को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलना धरना दिया। बाद में कई अन्य मांगों के साथ ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी के बैनर तले बिसवां ब्लॉक क्षेत्र के राजापुर सहित कई अन्य गांव के लोग इकट्ठा हुए। गांव वालों …

सीतापुर। अवैध कब्जेदारों को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलना धरना दिया। बाद में कई अन्य मांगों के साथ ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी के बैनर तले बिसवां ब्लॉक क्षेत्र के राजापुर सहित कई अन्य गांव के लोग इकट्ठा हुए।

गांव वालों का कहना था कि राजस्व के अभिलेखों में होने तालाब दर्ज होने के बावजूद दबंग जमीन पर कब्जा किये है। तब जबकि गांव के लोग तहसील स्तर पर कई बार शिकायती पत्र भी दे चुके हैं। ग्रामीणों का दावा ये भी है कि दबंग चकमार्ग पर कब्जा कर आवाजाही प्रभावित कर रहे हैं। रामशंकर राजवंशी का कहना है कि ग्रामीणों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है।

ऐसे में प्रशासन को हस्तक्षेप करना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में वे लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। धरने के बाद ग्रामीणों ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान राजेश, धर्मपाल, भगौती, सुशील, जमुनाशंकर, बाबू देवी, राजेश, रामसागर, रोहित कुमार, कैलाश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Kanwar Yatra: मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश, धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र का नहीं होना चाहिये प्रदर्शन

संबंधित समाचार