मेघालय, असम के बीच हुआ समझौता मंजूर नहीं: डॉ मुकुल संगमा
शिलांग। मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डॉ मुकुल संगमा ने कहा कि अगर अगले साल वह सत्ता में आए तो उनकी पार्टी मेघालय व असम के बीच सीमा समझौते को समाप्त कर देगी, जिस पर हाल ही में हस्ताक्षर किए गए। संगमा ने मंगलवार को पूर्वी गारो …
शिलांग। मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डॉ मुकुल संगमा ने कहा कि अगर अगले साल वह सत्ता में आए तो उनकी पार्टी मेघालय व असम के बीच सीमा समझौते को समाप्त कर देगी, जिस पर हाल ही में हस्ताक्षर किए गए। संगमा ने मंगलवार को पूर्वी गारो हिल्स जिले के रोंगजेंग में संवाददाताओं से कहा, “द्विपक्षीय चर्चा और उसके बाद हुए समझौते में जो कुछ भी निर्णय लिया गया है, उसे राज्य के लोगों ने स्वीकार नहीं किया है।
” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जब जनता इस निर्णय को स्वीकार नहीं कर रही है, तो यह हमारे लोगों पर क्यों थोपा जा रहा है।” उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो सीमा समझौते को समाप्त कर दिया जाएगा। संगमा ने कहा, “गारो ग्रामीणों की भूमि को समझौता ज्ञापन के आधार पर असम के साथ जोड़े जाने पर उन्होंने उनके उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की है।” टीएमसी विधायक ने कहा, “ मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं, इसे रोकना होगा। वे हमारे ग्रामीणों पर अत्याचार नहीं कर सकते हैं।”
यह भी पढ़ें- पुराने पड़ चुके चाय, कॉफी, मसला, कानूनों को निरस्त करने का उद्देश्य छोटे किसानों की मदद करना : पीयूष गोयल
