गोंडा: वसूली करने गए बिजली कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता, डायल 112 पुलिस टीम ने कराया शांत

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के डेबरीकला गांव मजरे दुंदापुर में शनिवार को सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत बिजली के बकाए बिल की वसूली के लिए गए बिजलीकर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आरोप है कि ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों से अभद्रता की और उनके मारपीट की। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम …
गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के डेबरीकला गांव मजरे दुंदापुर में शनिवार को सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत बिजली के बकाए बिल की वसूली के लिए गए बिजलीकर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आरोप है कि ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों से अभद्रता की और उनके मारपीट की। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया।
इस मामले में धानेपुर के अवर अभियंता सात लोगों के खिलाफ खाने में तहरीर दी है। अवर अभियंता देवताराम ने बताया कि शनिवार को वह अपने सहकर्मियों के साथ दुंदापुर गांव में बिजली के बकाया बिल की वसूली के लिए गए थे। जिन लोगों का बिजली बिल बकाया था उनसे बिल की कॉपी मांगी जा रही थी।
इसी बीच गांव के छेदी, शिवचरन, संजीव, जुग्गी, चिंताराम, सुभाष व सिपाही ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर टीम के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उन्होने बिजलीकर्मी बजरंगी ओझा व अवधेश मिश्रा से मारपीट की। अवर अभियंता ने सभी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: बिजलीकर्मी पर दर्ज FIR वापस करने की मांग, संविदाकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन