लखनऊ : मानव तस्करी गिरोह के चंगुल से आजाद हुई बच्ची…जानें पूरा मामला
लखनऊ : अच्छी शिक्षा और रुपयों का लालच देकर आठ साल की बच्ची की तस्करी कर कुशीनगर से बरेली लेकर जा रहे गिरोह के एक सदस्य को बीबीडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें यह कार्रवाई मानव तस्करी सेल और सिटी चाइल्ड लाइन की सूचना पर बीबीडी पुलिस ने परिवहन निगम की बस में …
लखनऊ : अच्छी शिक्षा और रुपयों का लालच देकर आठ साल की बच्ची की तस्करी कर कुशीनगर से बरेली लेकर जा रहे गिरोह के एक सदस्य को बीबीडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें यह कार्रवाई मानव तस्करी सेल और सिटी चाइल्ड लाइन की सूचना पर बीबीडी पुलिस ने परिवहन निगम की बस में छापेमारी कर मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से बच्ची को आजाद कराया है। इसके बाद बच्ची को प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह शिशु में संरक्षण दिया गया है।
बता दें कि बाल कल्याण समिति की सदस्या डॉ संगीता शर्मा के मुताबिक, गुरुवार लगभग एक बजे मानव तस्करी सेल टीम को बीबीडी क्षेत्र में परिवहन निगम की बस में आठ साल की बच्ची की तस्करी कर ले जाने की सूचना मिली।
सूचना पर मानव तस्करी सेल और चाइल्ड लाइन की गठित टीम से विजय पाठक व शिप्रा सिंह रेस्क्यू के लिए बीबीडी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। इस पर बीबीडी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेंकिग शुरू कर दी। इसी बीच इंदिरानहर पुल के पास कुशीनगर जनपद से आ रही परिवहन निगम की बस को रोका गया।
रेस्कयू ऑपरेशन के तहत बीबीडी पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के बरेली जनपद के बारादरी थानाक्षेत्र के मोहल्ला शेरअली गोहटिया निवासी सुहेल अहमद को गिरफ्तार किया। इस दौरान सुहेल ने बताया कि बच्ची के परिजनों को बच्ची की अच्छी शिक्षा और रूपये दिलाने का लालच देकर बरेली लेकर जा रहा था।
इस सम्बन्ध में मानव तस्करी सेल के प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बच्ची से लोगों के घर पर काम कराया जाने की आशंका है। वहीं बाल कल्याण समिति की सदस्या डॉ़ संगीता शर्मा ने बताया कि बच्ची को प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बाल गृह शिशु में आश्रय दिलाया गया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार
