बरेली: कब्रिस्तान की भूमि पर फ्लैट बनाने का सपना देखने वालों को झटका

बरेली: कब्रिस्तान की भूमि पर फ्लैट बनाने का सपना देखने वालों को झटका

अमृत विचार बरेली। सूफी टोला में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर उसमें फ्लैट बनाने का सपना देखने वालों को झटका लगा है। तहसील सदर के रिकार्ड में भूमि कब्रिस्तान में दर्ज होने और जांच में दबंगों के कब्जा करने की बात पुष्ट होने के बावजूद जब नगर निगम ने भूमि को कब्जा में लेने …

अमृत विचार बरेली। सूफी टोला में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर उसमें फ्लैट बनाने का सपना देखने वालों को झटका लगा है। तहसील सदर के रिकार्ड में भूमि कब्रिस्तान में दर्ज होने और जांच में दबंगों के कब्जा करने की बात पुष्ट होने के बावजूद जब नगर निगम ने भूमि को कब्जा में लेने के प्रयास नहीं किए तो मामले की शिकायत बरेली विकास प्राधिकरण में लिखित रूप से की गई। उसका संज्ञान लेते हुए बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर बीडीए टीम ने भूमि पर लगाए गए गेट को सील कर दिया। इसके साथ जो चहारदीवारी बनाई गई, उस पर बीडीए का चेतावनी बोर्ड लगा दिया। उस पर लिखा है कि बार-बार चेतावनी देने पर भी अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया, इसलिए इस निर्माण को सील किया जाता है। इसके साथ ही जल्द निर्माण ढहाने की चर्चा शुरू हो गई है।

सिंधुनगर कालोनी के पीछे सूफी टोला स्थित कब्रिस्तान की भूमि वर्तमान में करोड़ों रुपये कीमत की है। वर्षों पहले यहां पर बच्चों के शव दफनाए जाते थे मगर अब यह कार्य नहीं होता है। पुराना शहर निवासी अतहर हाशमी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित रूप से की। इसके बाद तहसीलदार सदर अनिल कुमार यादव ने लेखपाल हरीश कुमार को टीम के साथ भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर जांच कराई। इसमें मालूम हुआ कि ग्राम कस्बा हाफिजपुर परगना व तहसील जिला बरेली स्थित गाटा संख्या-87, रकबा 0.164 हेक्टेयर है जो कब्रिस्तान के नाम से राजस्व अभिलेखों में अंकित है, जिस पर पूर्व में वाल्मीकि समाज के बच्चों के शव दफनाए जाते थे। जांच में भूमि पर कुछ अराजक तत्वों का कब्जा होने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: खेलते-खेलते गर्म पानी में गिरी तीन साल की बच्ची, हालत नाजुक

ताजा समाचार