हल्द्वानी: नहीं काटने होंगे थानों के चक्कर, घर बैठे दर्ज होगी एफआईआर : डीजीपी

हल्द्वानी: नहीं काटने होंगे थानों के चक्कर, घर बैठे दर्ज होगी एफआईआर : डीजीपी

हल्द्वानी, अमृत विचार। रिपोर्ट दर्ज करने में अब पुलिस की टरकाऊ नीति काम नहीं आएगी। क्योंकि जल्द ही जनता को ई एफआईआर का लाभ मिलने जा रहा है। लोगों को अब थाने और चौकियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। बल्कि ई एफआईआर के जरिये अब लोग घर बैठे ही रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे। मुखानी नहर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। रिपोर्ट दर्ज करने में अब पुलिस की टरकाऊ नीति काम नहीं आएगी। क्योंकि जल्द ही जनता को ई एफआईआर का लाभ मिलने जा रहा है। लोगों को अब थाने और चौकियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। बल्कि ई एफआईआर के जरिये अब लोग घर बैठे ही रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे।

मुखानी नहर कवरिंग रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुए जनता दरबार में पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने माना कि वाहन चोरी की घटना में कभी-कभी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है जिस कारण से लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती है। ऐसे में अब उत्तराखंड पुलिस ईएफआईआर प्रणाली लाने जा रही है जिसके तहत पीड़ित ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। एक महीने में इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।

ई एफआईआर के अलावा और कई बातें जनता से साझा की। उन्होंने कहा, अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है और अपराधियों से सख्ती से निपटा जा रहा है। उन्होंने माना कि अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन पुलिस भी तत्परता से अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, लेकिन अपराधों की रोकथाम के लिए जनसहयोग भी जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य हो।

डीजीपी के साथ मंच साझा कर रहे विधायक सुमित हृदयेश ने नशे की बिक्री और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवत्ति पर चिंता व्यक्त की और कहाकि नशा समाज के लिए सबसे बड़ी चिंता है। नशे के सौदागार पहले युवाओं को नशे की लत लगाते हैं फिर उन्हें ड्रग पैडलर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एंटी ड्रग टास्क फोर्स का गठन करने की जरूरत है, जो सिर्फ नशा का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करे। जन संवाद कार्यक्रम में मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, पुलिस बेहतर ढंग से काम कर रही है। जिससे अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

साइबर क्रिमिनल को पकड़ने में लगी है एसटीएफ

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर क्राइम पर अपनी बात रखते हुए कहा, साइबर क्राइम की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। साइबर अपराधियों को पकड़ने और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी वजह से साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे