गोंडा : जिले में दम तोड़ रही जननी सुरक्षा योजना, विभाग पर 1741 प्रसूताओं का 24 लाख रुपया बकाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेलसर /गोंडा, अमृत विचार । जिले में गरीब व असहाय महिलाओं के लिए चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना दम तोड़ रही है। मौजूदा समय में विभाग पर 1741 लाभार्थियों का 2437400 रुपए का भुगतान बकाया है। सीएचसी बेलसर क्षेत्र में पांच पीएचसी,18 उपकेंद्र संचालित है । इनमें से आठ केंद्रों पर डिलेवरी प्वाइंट बनाया …

बेलसर /गोंडा, अमृत विचार । जिले में गरीब व असहाय महिलाओं के लिए चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना दम तोड़ रही है। मौजूदा समय में विभाग पर 1741 लाभार्थियों का 2437400 रुपए का भुगतान बकाया है।

सीएचसी बेलसर क्षेत्र में पांच पीएचसी,18 उपकेंद्र संचालित है । इनमें से आठ केंद्रों पर डिलेवरी प्वाइंट बनाया गया है । सीएचसी समेत अन्य केंद्रों पर डिलेवरी कराने पर आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 750 रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि दिए जाते है ,जबकि लाभार्थी को 1400 रुपए का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। यह प्रोत्साहन राशि दो बच्चों तक ही देय है।

सरकार की मंशा है कि प्रोत्साहन राशि मिलने पर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे साथ ही महिलाएं अप्रशिक्षित हाथों से प्रसव न कराएं । लेकिन सरकार की प्राथमिकता वाले इस जननी सुरक्षा का लाभ यहां नही मिल रहा है । बजट के अभाव में दो साल से एक भी महिला को योजना का लाभ नहीं मिला । जिससे योजना पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है । साथ ही यंहा जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा होना माना जा रहा है।

दो साल से 1741 महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं दिया गया है । एक महिला की प्रोत्साहन राशि 1400 रुपए के हिसाब से करीब चौबीस लाख सैतीस हजार चार सौ रुपए(2437400 ) लंबित है । सीएचसी पर तैनात (बैम )ब्लॉक अकाउंट मैनेजर अनुज ने बताया कि बकाया भुगतान के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है । बजट मिलते ही भुगतान किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें –बहराइच: प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना का बुरा हाल, घूस देने के बाद भी नहीं मिला लाभ

संबंधित समाचार