मथुरा : पुराने विवाद में भिड़े डॉक्टर, अस्पताल में जमकर चले लात-घूंसे

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा के एक अस्पताल में पुराने विवाद को लेकर दो डॉक्टर आपस में भीड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। वृंदावन के 100 शैया जिला संयुक्त अस्पताल में बृहस्पतिवार को दो डॉक्टरों के बीच झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि ये विवाद अभी का नहीं बल्कि पुराना है। …
मथुरा, अमृत विचार। मथुरा के एक अस्पताल में पुराने विवाद को लेकर दो डॉक्टर आपस में भीड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए।
वृंदावन के 100 शैया जिला संयुक्त अस्पताल में बृहस्पतिवार को दो डॉक्टरों के बीच झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि ये विवाद अभी का नहीं बल्कि पुराना है। आज दोनों डॉक्टर पुराने विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके जैन और डॉक्टर दिलीप के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों के बीच जैसे ही मारपीट शुरू हुई तो मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ के लोग हैरान रह गए। दोनों में किसी तरह बीच बचाव कराने के बाद मामला शांत कराया गया।
डॉक्टर एसके जैन का आरोप है कि दिलीप ने उनके साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट से सिर में चोट पहुंचाई, जबकि डॉक्टर दिलीप का कहना है कि उनकी तरफ से पहले विवाद नहीं किया गया। सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें –बरेली: फरीदपुर में मामूली विवाद पर फायरिंग, रास्ते में पानी का पाइप पड़ा होने से शुरू हुआ झगड़ा