लखनऊ: राजधानी में मिले 158 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 181 ने दी मात

लखनऊ। कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों से ज्यादा कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 158 रही। इसमें 73 पुरुष व 85 महिला मरीज शामिल हैं। वहीं कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 181 रही। यह सभी मरीज होम आईसोलेशन …
लखनऊ। कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों से ज्यादा कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 158 रही। इसमें 73 पुरुष व 85 महिला मरीज शामिल हैं। वहीं कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 181 रही। यह सभी मरीज होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे थे।
सबसे ज्यादा आलमबाग व अलीगंज में 29-29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरोजनीनगर में 19, चिनहट में 16 व रेडक्रास में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। सिल्वर जुबली इलाके में 9 व इन्दिरानगर में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कान्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत 37 लोग पॉजिटिव आए हैं। यात्रा कर लौटे छह लोग संक्रमित पाए गए। सर्दी-जुकाम के हल्के लक्षण मिलने पर 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑपरेशन से पहले छह मरीज संक्रमित मिले।
40 से 50 फीसदी मरीज तीन से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। जबकि पांच से सात दिन में बाकी मरीज ठीक हो रहे हैं। 60 फीसदी मरीज बिना लक्षण हैं…योगेश रघुवंशी, सीएमओ प्रवक्ता/जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी।
यह भी पढ़ें:-बरेली: एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित, जिले में इस समय 25 एक्टिव केस