अयोध्या: गुदड़ीबाजार व श्रीराम अस्पताल चौराहे पर बेधड़क टूट रहे ट्रैफिक रूल्स

अयोध्या: गुदड़ीबाजार व श्रीराम अस्पताल चौराहे पर बेधड़क टूट रहे ट्रैफिक रूल्स

अयोध्या। अयोध्या को लखनऊ और दिल्ली की तर्ज पर यातायात नियमों का महानगर बनाने की महत्वाकांक्षी योजना को यहां पलीता लग रहा है। न लोग जाग रहे हैं न पालन कराने वाले जिम्मेदार इसे लेकर गंभीर हैं। नतीजा तमाम कोशिशों के बाद भी अभी भी दोनों जुड़वां शहरों की यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ …

अयोध्या। अयोध्या को लखनऊ और दिल्ली की तर्ज पर यातायात नियमों का महानगर बनाने की महत्वाकांक्षी योजना को यहां पलीता लग रहा है। न लोग जाग रहे हैं न पालन कराने वाले जिम्मेदार इसे लेकर गंभीर हैं। नतीजा तमाम कोशिशों के बाद भी अभी भी दोनों जुड़वां शहरों की यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। ताजा खुलासा यह हुआ है कि नगर के गुदड़ीबाजार और श्रीराम अस्पताल चौराहे पर सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन हो रहा है वह भी तब जब अन्य चौराहों से अधिक यहां पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें यातायात पुलिस और होमगार्ड भी शामिल हैं।

अमानीगंज स्थित आईटीएमएस कंट्रोल रूम ने यातायात व्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। कंट्रोल रूम द्वारा सतत निगरानी और पर्वेक्षण के बाद पाया गया है कि दो प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। इसके उल्लंघन में ई-रिक्शा चालकों ने सबको पीछे छोड़ दिया है। वे जहां के तहां बिना हरी लाल नीली बत्तियां देखे ई-रिक्शा रोक देते हैं और इंट्री मार देते हैं। इसके बाद बाइक सवार भी दूसरे नम्बर पर पाए गए हैं। यह सबसे ज्यादा हो वहां रहा है जो चौराहा आधी पुलिस छावनी बना रहता है।

गुदड़ीबाजार में तो आठ से दस पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं, जबकि श्रीराम अस्पताल चौराहे पर तो यातायात और सिविल पुलिस के अलावा पूरी पिकेट तक तैनात रहती है। यह हाल तब है जब यह चौराहा अयोध्या का मुख्य इंट्री प्वाइंट है। तमाम वीआईपी इसी से होकर जाते हैं, अफसर तो रोजाना आते-जाते हैं, लेकिन यह चौराहा भी नियमों के उल्लंघन में अव्वल आया है। सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी लोगों की इन दो चौराहों पर ट्रैफिक नियमों को लेकर कोई चेतना नहीं सामने आई है। बताया जाता है कि इन दोनों चौराहों पर हो रहे हाल की रिपोर्ट आईटीएमएस द्वारा यातायात विभाग को भेजी गई है।

यह चौराहे तो नियमों के पालन में फर्स्ट निकले

अच्छी बात भी सामने आई है। नगर के चार चौराहे ऐसे पाए गए हैं जहां लोगों में नियमों के प्रति संजीदगी दिखाई दी है। इन चौराहों पर अभी तक यातायात नियमों का 80 प्रतिशत से अधिक पालन दिखाई दिया है। आईटीएमएस रिपोर्ट के अनुसार रिकाबगंज, पुष्पराज, नाका और देवकाली चौराहे बेहतर पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन चौराहों पर न सिर्फ लोग यातायात नियमों पर ध्यान देते हैं बल्कि पालन भी करते हैं। यह वे चौराहे हैं जहां आवश्यकता के अनुसार ही केवल यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। वहीं अन्य चौराहे और तिराहे यातायात नियमों के सामान्य अनुपालन की श्रेणी में अभी हैं।

15 चौराहे व 5 तिराहे पर लगे हैं सीसी कैमरे

शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने टेक्नोसेस सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को शहर में 22 स्थानों को आईटीएमएस युक्त करने का जिम्मा सौंपा था, जिसमें से 20 स्थान आईटीएमएस युक्त हो चुके हैं। इसमें 15 चौराहे व 5 तिराहे शामिल हैं। इन सभी चौराहों व तिराहों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यहां यातायात का उल्लंघन होते ही कंट्रोल रूम को सूचना पहुंच जाती है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

जहां उल्लंघन हो रहा है वहां विशेष ध्यान दिया जायेगा। पूरा प्रयास है कि यातायात नियमों का पालन हो। लोगों को जागरूक भी किया जाता है। शीघ्र ही कार्रवाई की व्यवस्था भी की जायेगी…डॉ. राजेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी, यातायात।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: अब यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, सरकार ने नया आदेश किया जारी