बहराइच : दर्द से कराहती रही गर्भवती, कमरे में सोते रहे स्वास्थ्यकर्मी, एसएसबी जवान ने वीडियो बनाकर की शिकायत

बहराइच : दर्द से कराहती रही गर्भवती, कमरे में सोते रहे स्वास्थ्यकर्मी, एसएसबी जवान ने वीडियो बनाकर की शिकायत

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार । एसएसबी मुख्यालय में तैनात जवान अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले गया। यहां पर लेबर रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सोते रहे। गर्भवती महिला का प्रसव भी नहीं कराया। इस पर जवान पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। मेडिकल कालेज में प्रसव हुआ। एसएसबी …

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार । एसएसबी मुख्यालय में तैनात जवान अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले गया। यहां पर लेबर रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सोते रहे। गर्भवती महिला का प्रसव भी नहीं कराया। इस पर जवान पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। मेडिकल कालेज में प्रसव हुआ। एसएसबी जवान ने ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ नर्स का वीडियो बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

नानपारा नगर के मोहल्ला किला निवासी इमरान अंसारी एसएसबी जवान हैं। उनकी तैनाती एसएसबी मुख्यालय अगैया में है। इमरान की पत्नी हुमा बेगम गर्भवती थी। बुधवार को प्रसव वेदना शुरू होने पर इमरान अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचा। उसने लेवर रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को खोजना शुरू किया तो एक कमरे में दो महिला स्वास्थ्य कर्मी सोते मिले।

इस पर इमरान ने प्रसव कराने की बात कही तो स्टॉफ नेहा और अमिता ने कहा कि हम रात भर यही करते रहे। जाइए थोड़ी देर में आते हैं। प्रसव पीड़ा होने पर कुछ देर बाद पुनः इमरान ने प्रसव कराने की तो सभी ने तुरंत देखने से मना कर दिया। इस पर इमरान ने वीडियो बनाया और पत्नी को लेकर जिला अस्पताल चला गया। देर रात जिला अस्पताल में हुमा बेगम ने बच्चे को जन्म दिया। बुधवार सुबह एसएसबी जवान ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सीबी राम से शिकायत की। साथ ही सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। कार्यवाई न होने पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिकायत करने की बात कही है।

इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सीबी राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। एसएसबी जवान ने बताया कि उसने दोनों महिला स्टॉफ का वीडियो बनाने के साथ फोटो खींचा। इसका महिला स्टॉफ कर्मी ने विरोध किया साथ ही उसे धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें –अमरोहा: दुष्कर्मी पिता, गर्भवती हुई किशोरी, छह दिन में चार्जशीट, 14 दिन में उम्रकैद

ताजा समाचार

Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण
राजस्थान: बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन, जानें सफाई में क्या कहा...
तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया...