आगरा : स्पा सेंटर बना जिस्मफरोशी का ठिकाना, वायरल वीडियो से पुलिस लगा रही सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा, अमृत विचार न्यूज़। ताज नगरी में स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार कराये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। शहर में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें हल्की रोशनी में लड़कियां मॉडल्स की तरह कैटवॉक करती नजर आ रही हैं। …

आगरा, अमृत विचार न्यूज़। ताज नगरी में स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार कराये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। शहर में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें हल्की रोशनी में लड़कियां मॉडल्स की तरह कैटवॉक करती नजर आ रही हैं।

रिसेप्शन पर मैनेजर समेत कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं। जो लोग रिसेप्शन पर खड़े हैं, वे ग्राहक बताए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई स्पा सेंटर की आड़ में अय्याशी का धंधा चलाया जा रहा है।

बता दें कि ताजनगरी के होटलों और स्पा सेंटरों में कई बार देह व्यापार का पर्दाफाश हो चुका है। पूर्व में विदेशी युवतियां तक होटल में पकड़ी गईं थी। कई आरोपियों को जेल भी भेजा गया था, लेकिन अब फिर से यह अनैतिक धंधा शुरू हो गया है।

स्पा सेंटर का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बताते चलें कि कोराना काल में हुई एक घटना के बाद स्पा सेंटर बंद होने का दावा किया गया था। दूसरी लहर में भी पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें –काशीपुर: देह व्यापार को संरक्षण देने के आरोप में पैराडाइज होटल का मालिक गिरफ्तार, पत्नी फरार

संबंधित समाचार