अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आठ लोग गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस ने साइबर शाखा के साथ मिलकर सॉल्ट लेक आई टी हब सेक्टर पांच में कथित रूप से फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके ठिकाने से आपत्तिजनक दस्तावेज तथा संचार उपकरण को बरामद किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस ने साइबर शाखा के साथ मिलकर सॉल्ट लेक आई टी हब सेक्टर पांच में कथित रूप से फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके ठिकाने से आपत्तिजनक दस्तावेज तथा संचार उपकरण को बरामद किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बिधाननगर पुलिस के अधिकारियों ने एक खुफिया जानकारी मिलने पर सोमवार को उनके ठिकाने पर छापा मारा और आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि अन्य इस फर्जी कॉल सेंटर में नौकरी कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस के पास सूचना है कि यह सेंटर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के ग्राहकों से आई टी उपकरणों के वायरस साफ करने के लिए अपने को एक संगठन विशेषज्ञता के रूप में दावा करता था और उनको ठगता था। बिधाननगर के एक अदालत में आज सभी आठ आरोपियों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए पेश किया गया।
ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के समर्थक दो नेता हुए शिवसेना से निष्कासित
