हल्द्वानी: पीएम कुसुम योजना के नाम पर हजारों की ठगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑनलाइन सरकारी विज्ञापन में मिल रही बड़ी सब्सिडी के झांसे में आकर एक युवक ने हजारों रुपये गंवा दिए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी निवासी परवेज खां ने पुलिस को बताया कि अपनी पैतृक जमीन पर सिंचाई करानी थी। उसने ऑनलाइन पीएम कुसुम योजना का …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑनलाइन सरकारी विज्ञापन में मिल रही बड़ी सब्सिडी के झांसे में आकर एक युवक ने हजारों रुपये गंवा दिए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी निवासी परवेज खां ने पुलिस को बताया कि अपनी पैतृक जमीन पर सिंचाई करानी थी। उसने ऑनलाइन पीएम कुसुम योजना का विज्ञापन देखा था। इसके बाद उसने योजना की सरकारी वेबसाइट पर जाकर सर्च किया। जहां परवेज ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज की। अगले दिन एक मनोज नाम के व्यक्ति का परवेज के पास फोन आया।
उक्त मनोज ने परवेज को योजना के बारे में बताया और कहा कि योजना में 90 प्रतिशत पैसा भारत सरकार देगी और 10 प्रतिशत पैसा लाभार्थी को देना होगा। परवेज को योजना अच्छी लगी और उसने मनोज के कहने पर तीन किस्तों में पैसा मनोज के ही बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब काम नहीं हुआ तो परवेज को ठगे जाने का एहसास हुआ।