बागपत : टिकैत ने मोदी सरकार के खिलाफ कही बड़ी बात, अब इस मुद्दे पर विरोध में जुट गए हैं किसान

बागपत, अमृत अमृत विचार। किसान आंदोलन को झेल चुकी केंद्र सरकार के ऊपर अब भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार लोगों को नक्सलवाद की ओर धकेलना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लोग शांति से जीवन जीना चाहते हैं लेकिन …
बागपत, अमृत अमृत विचार। किसान आंदोलन को झेल चुकी केंद्र सरकार के ऊपर अब भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार लोगों को नक्सलवाद की ओर धकेलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लोग शांति से जीवन जीना चाहते हैं लेकिन लेकिन सरकार जानबूझकर क्षेत्र को नक्सलवाद की ओर धकेलना चाह रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बागपत में बुलाई गयी किसान पंचायत में भाग लेने पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा विपक्ष को खत्म करने की है। उन्होंने यह बात अग्निपथ योजना और नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में बागपत के बिजरौल गांव में बुलाई गई पंचायत में कही।
किसान नेता टिकैत ने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट करना चाहिए। अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इसे फ़ौरन वापिस ले लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें –दिल्ली सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान दर्ज 17 मामलों को वापस लेने की दी मंजूरी