कुशीनगर: पति ने पत्नी और दो बच्चों को किया आग के हवाले, विवाहिता की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव फर्द मुंडेरा में गुरुवार को देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई तथा बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के …

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव फर्द मुंडेरा में गुरुवार को देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई तथा बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार फर्द मुंडेरा गांव का रहने वाला रामसमुझ मजदूरी करता है। वह अपने परिवार के साथ एक कमरे के मकान में रहता है।

तीन दिन पहले रामसमुझ की पत्नी सुभावती देवी (32) से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इससे नाराज रामसमुझ ने पत्नी से मारपीट की और घर से चला गया। गुरुवार को रात करीब 12:00 बजे उसने घर वापस आकर अपने साथ लाये पेट्रोल से कमरे में सो रही पत्नी सुभावती देवी, बेटी मुस्कान (10) और बेटा करण (4) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और घर से भाग गया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। किसी तरह से आग बुझाई गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। महिला और उसके बच्चों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: सारस की मौत, बच्चों ने किया राजकीय पक्षी के शव का अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार