बरेली: युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर की 26 लाख की ठगी

बरेली: युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर की 26 लाख की ठगी

बरेली, अमृत विचार। एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम पर युवक ने कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ठग लिए। नौकरी न मिलने पर जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी। गुरुवार को एक पीड़ित ने एसएसपी को पत्र देकर मामले की जांच आईबी से कराने …

बरेली, अमृत विचार। एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम पर युवक ने कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ठग लिए। नौकरी न मिलने पर जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी। गुरुवार को एक पीड़ित ने एसएसपी को पत्र देकर मामले की जांच आईबी से कराने की मांग की है।

थाना कैंट क्षेत्र निवासी एडमिन हरमन कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व सभासद हैं। उन्होंने बताया 2002 में कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में उनकी मुलाकात सुर्खा बानखाना के एक युवक से हुई थी। युवक ने अपने आप को एक पूर्व केंद्रीय मंत्री का करीबी बताया और कहा कि उसकी कई विभागों में अच्छी पकड़ है। वह लाेगों की नौकरी लगवाता है।

सत्ताधारी पार्टी में अपनी पकड़ बताकर उनके जरिए सेमीखेड़ा में एक संस्थान में नौकरी लगवाने के नाम पर मुनब्बर अली निवासी सदर बाजार, परवेज कुमार बिहारीपुर, उस्मान निवासी सदर बाजार, बाबू खान निवासी पीर बहोड़ा से एक-एक लाख रुपये ले लिए। रामपुर मिलक के गांव करीगंज निवासी देवेंद्र से छह लाख रुपये ले लिए। चनहेटी कैंट के सुरेश बाबू से दिल्ली सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये ले लिए।

इस तरह उनके जरिए 26 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन आरोपी ने उनमें से किसी की भी नौकरी नहीं लगवाई। जब इन लोगों की नौकरी नहीं लगी तो आरोपी से रुपये मांगे। आरोप है कि इस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। सभी ने थाना प्रेमनगर में आरोपी के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की आईबी से जांच कराने को कहा है। उनका कहना है की आरोपी ने ठगी के रुपये से मकान बनवाने के साथ ही कार आदि भी खरीद ली है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राहकों को जारी कर रहा वर्चुअल डेबिट कार्ड