बरेली: मलेरिया की अब सीएस प्रो एप से होगी निगरानी

बरेली: मलेरिया की अब सीएस प्रो एप से होगी निगरानी

बरेली, अमृत विचार। अब सीएस प्रो एप से मलेरिया की रोकथाम की जाएगी। शासन से दो सदस्यीय टीम भी जिले में निगरानी के लिए भेजी गई है। टीम ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर जिले के समस्त ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर यानि बीसीपीएम के साथ बैठक कर जिले में मलेरिया को बढ़ने से रोकने की …

बरेली, अमृत विचार। अब सीएस प्रो एप से मलेरिया की रोकथाम की जाएगी। शासन से दो सदस्यीय टीम भी जिले में निगरानी के लिए भेजी गई है। टीम ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर जिले के समस्त ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर यानि बीसीपीएम के साथ बैठक कर जिले में मलेरिया को बढ़ने से रोकने की रुपरेखा तैयार की गई।

शासन की ओर से वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की ओर से डा. अमृत शुक्ला और डा. भानु शुक्ला को यहां भेजा गया है। इस समय 70 मरीज मलेरिया के हैं। वर्ष 2018-19 में मलेरिया मरीजों की संख्या के मामले में प्रदेश में बरेली पहले स्थान पर था। फिर इस स्थिति का सामना न करना पड़े, इसे लेकर विभाग ने कवायद जारी कर दी है।

शासन की ओर से जारी सीएस एप को जिले की बीसीपीएम, 3290 आशा और संगिनी कार्यकर्ताओं के साथ ही 425 एएनएम को भी सीएस एप डाउनलोड कराया गया है।अधिकारियों के अनुसार आशा, एएनएम कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सर्वे कर बुखार का रोगी मिलने पर उसकी जानकारी एप पर अपलोड करेंगी। जिसकी निगरानी जिला और शासन स्तर से होगी और संबंधित रोगी की मलेरिया की जांच और इलाज मुहैया कराया जाएगा।

लोगों को करेंगी जागरूक
जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि मलेरिया के प्रकोप को लेकर जिले के आठ ब्लॉक रामनगर, मझगवां, क्यारा, फरीदपुर, कुआटांडा, फतेहगंज पश्चिमी, भमौरा और मीरगंज में टीम गांव का भ्रमण करेगी। घरों के आसपास जमा गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को खत्म करेगी। वहीं लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक भी करेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: सभी विभागों में बनेगी कोविड हेल्प डेस्क, आदेश जारी

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: खेल मैदान के गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम खफा, मांगा स्पष्टीकरण
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को बताया ‘स्मार्ट’, रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर किया बड़ा दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी योगी निभाएंगे अहम भूमिका, पार्टी ने सौंपी प्रचार के लिए अहम जिम्मेदारी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा- हम ये तय करें कि...
रामपुर: डूंगरपुर के मामले में इंस्पेक्टर समेत दो लोगों के जमानती वारंट जारी
Bareilly: विदेश से आएंगे 20 चीते, क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे 2 सप्ताह, IVRI के विशेषज्ञ भी होंगे टीम का हिस्सा