International Yoga Day: मालदीव में योग कर रहे लोगों पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

माल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां एक तरफ दुनियाभर में लोग योग करते नजर आए। वहीं, मालदीव में एक अलग ही घटनाक्रम देखने को मिला। मालदीव की राजधानी माले में योग दिवस समारोह को निशाना बनाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र ने युवा, खेल और सामुदायिक अधिकारिता मंत्रालय …

माल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां एक तरफ दुनियाभर में लोग योग करते नजर आए। वहीं, मालदीव में एक अलग ही घटनाक्रम देखने को मिला। मालदीव की राजधानी माले में योग दिवस समारोह को निशाना बनाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र ने युवा, खेल और सामुदायिक अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से सुबह योग सत्र का आयोजन किया था। इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इस योग सत्र पर हमला बोलकर बाधित कर दिया। इस बीच ऐसी भी शिकायतें आईं कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया है।

यह कार्यक्रम मालदीव नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा था। उग्र प्रदर्शनकारियों ने योग सत्र में भाग ले रहे लोगों से जल्द से जल्द स्टेडियम खाली करने को कहा। मालदीव पुलिस ने गुस्साए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। खबर के मुताबिक मामले को लेकर अब तक छह प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने योग दिवस समारोह पर हिंसक प्रदर्शन की जांच की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में पिछले 30 वर्षों में सबसे बड़ी रेल हड़ताल, वेतन और नौकरी में कटौती को लेकर एकजुट हुए यूनियन

 

संबंधित समाचार