छत्तीसगढ़ में दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की 16 नक्सली घटनाओं में शामिल दो महिला नक्सलियों ने राज्य पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मिलट्री कंपनी की सदस्य रनिता ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कल देर शाम आत्मसमर्पण किया। रनिता पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था। …

सुकमा। छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की 16 नक्सली घटनाओं में शामिल दो महिला नक्सलियों ने राज्य पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मिलट्री कंपनी की सदस्य रनिता ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कल देर शाम आत्मसमर्पण किया। रनिता पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था। जिले के अलावा वह दंतेवाड़ा, नारायणपुर और ओड़िशा की कई नक्सली घटनाओं में शामिल थी।

वहीं दूसरी महिला मड़कम पोज्जे पिछले कई साल से नक्सल संगठन के लिए काम कर रही थी। उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। दोनों को प्रोत्साहन राशि दी गई और उन्हें पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। दाेनों ने शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित महिला नक्सली रनिता वर्ष 2010 में हुई ताड़मेटला घटना में भी शामिल थी, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे।

यह भी पढ़ें- सनकी प्रेमी की करतूत, घर में घुसकर भाई-बहन को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला, हमले में मां भी घायल