बाराबंकी : मदरसा जामिया वारसिया मिसबाहुल उलूम की प्रबंध कमेटी का चुनाव सम्पन्न, डॉ. खलील अहमद बने प्रबंधक
बाराबंकी। विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मिर्चिया में स्थित मदरसा जामिया वारसिया मिसबाहुल उलूम की प्रबंध कार्यकारिणी समिति का चुनाव जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की देख रेख में विकास भवन में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में गुरुवार की दोपहर को सम्पन्न हुआ। जिसमें डा. मो. खलील अहमद सिद्दीकी को प्रबंधक चुना गया तो मो. इकरार …
बाराबंकी। विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मिर्चिया में स्थित मदरसा जामिया वारसिया मिसबाहुल उलूम की प्रबंध कार्यकारिणी समिति का चुनाव जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की देख रेख में विकास भवन में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में गुरुवार की दोपहर को सम्पन्न हुआ। जिसमें डा. मो. खलील अहमद सिद्दीकी को प्रबंधक चुना गया तो मो. इकरार खां ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।
विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मिर्चिया में स्थित मदरसा जामिया वारसिया मिसबाहुल उलूम में प्रबंध कमेटी को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था।
गत् दिनो डिप्टी रजिस्टार फर्मस सोसायटीज एवं चिट फण्ड अयोध्या मण्डल ने बीती 16 जून को प्रबंध कमेटी का चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी को दिए थे।
इसी निर्देश पर बीती 16 जून को प्रबंध कमेटी का चुनाव करवाया गया। 15 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिये मो. इकरार खां और मो. वसीम ने चुनाव लड़ा था जिसमें मो. इकरार खां को आठ मत मिले और मो. वसीम को सात मत हासिल हुए। एक मत से इकरार खां ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।
मंत्री पद के लिये मो. इलियास और रहमत उल्ला खां के मध्य चुनाव हुआ जिसमें रहमत उल्ला खां को 9 मत मिले और इलियास को छः मतों से संतोष करना पड़ा। रहमत उल्ला खां ने तीन मतों से मंत्री पद का चुनाव जीता।
प्रबंधक पद के लिये डा. खलील अहमद स्द्दिीकी और मो. इसहाक खां के मध्य चुनाव हुआ जिसमें डा. खलील अहमद को 11 मत हासिल हुए और इसहाक खां को सिर्फ चार मतों से संतोष करना पड़ा। खलील अहमद ने सात मतों से प्रबंधक पद का चुनाव जीता।
इसके अलावा उप प्रबंधक पद पर गुरुशरण यादव ने मो. हयात को चुनाव हराया वहीं कोषाध्यक्ष पद पर रमजान अली ने बाबू प्रधान को शिकस्त दी। उपाध्यक्ष पद पर करमशेर और उप मंत्री पद पर मो. शरीफ र्निविरोध निर्वाचित हुए।
यह भी पढ़ें : अयोध्या: लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दे गए डिप्टी सीएम
