बरेली: बड़े मंगल पर बड़ा बाग हनुमान मंदिर में सजा फूल बंगला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल पर हनुमान बाबा एवं सीताराम सरकार का भव्य फूल बंगला सजा कर दिव्य श्रृंगार किया गया। पीले रंग के फूल और बाबा के पीले रंग की पोशाक में दर्शन पाकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। सुबह से ही लंबी लाइन में लगकर …

अमृत विचार, बरेली। बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल पर हनुमान बाबा एवं सीताराम सरकार का भव्य फूल बंगला सजा कर दिव्य श्रृंगार किया गया। पीले रंग के फूल और बाबा के पीले रंग की पोशाक में दर्शन पाकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। सुबह से ही लंबी लाइन में लगकर भक्तों ने दर्शन के लिए इंतजार किया। इस अवसर पर आम मनोरथ भी किया गया, जिसमे इस समय आ रहे सभी प्रकार के आम का भोग लगाने के उपरांत भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्टी संजीव अग्रवाल विधायक, आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, मनोज पंजाबी, निशांत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नारायण स्वरूप अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 25 हजार घरों में 24 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग बेहाल

संबंधित समाचार