सीक्रेट वेकेशन से वापस लौटे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, देखें एक झलक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) बेटी वामिका के साथ वेकेशन पर गए हुए थे। दोनों अब वेकेशन से वापस आ गए हैं। सोमवार दोपहर दोनों को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। दोनों ने एयरपोर्ट से बाहर आकर शटरबग्स के लिए पोज दिए। बॉलीवुड के पैपराजी …

मुंबई। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) बेटी वामिका के साथ वेकेशन पर गए हुए थे। दोनों अब वेकेशन से वापस आ गए हैं। सोमवार दोपहर दोनों को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। दोनों ने एयरपोर्ट से बाहर आकर शटरबग्स के लिए पोज दिए।

बॉलीवुड के पैपराजी ‘विरल भयानी’ की शेयर की गईं कुछ तस्वीरों में अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट पर कैमरों के लिए पोज देते हुए और फैंस का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीरें नहीं क्लिक हो पाईं। वह कार के अंदर थी। विराट और अनुष्का अपनी फैमिली को लेकर काफी रिजर्व हैं। दोनों भले ही अपनी बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं, लेकिन वो उसका चेहरा सामने नहीं आने देते हैं।

वेकेशन की तस्वीरें कीं शेयर

अनुष्का और विराट ने अब तक ये नहीं बताया है कि दोनों छुट्टियां मनाने कहां गए थे, लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रहे थे। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह ऑरेंज कलर की बिकिनी में कैमरे के लिए पोज दे रही थीं, जो टाइमर मोड पर सेट था।

उन्होंने तस्वीरों पर कैप्शन दिया कि “खुद की तस्वीरें लेने का नतीजा.” वहीं, दूसरी तरफ एक तस्वीर विराट ने भी शेयर की, जिसको देख कर लग रहा है कि यह तस्वीर अनुष्का ने ली है। क्रिकेटर को बीच पर बैठे हुए धूप को एन्जॉय करते देखा गया।

पढ़ें- SSR Death Anniversary: सक्सेसफुल करियर के साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में थे सुशांत, इन हसीनाओं के साथ था अफेयर, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार