बरेली: कार्यालय में गंदगी तो बाहर कैसे सुधारेंगे व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। जिन अफसरों को व्यवस्थाएं सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है खुद उनके कार्यालय पर भी कमियां उजागर हो जाएं तो कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को हुआ। दरअसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई कार्यालयों की सफाई …

अमृत विचार, बरेली। जिन अफसरों को व्यवस्थाएं सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है खुद उनके कार्यालय पर भी कमियां उजागर हो जाएं तो कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को हुआ। दरअसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई कार्यालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली जिस पर संबंधित जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

दोपहर करीब 12 बजे सीएमओ अचानक अपर शोध अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो यहां दीवारों में पान की पीक के निशान मिले। दस्तावेजों का रखरखाव ठीक नहीं मिलने पर एआरओ को दस्तावेज व्यवस्थित करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं लिपिकों के कार्यालयों में भी दस्तावेजों का रखरखाव संतोष जनक नहीं मिला। अंत में जिला प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय को भी देखा जहां सबकुछ ठीक मिला। इस संबंध में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यालय की सफाई व्यवस्था और दस्तावेजों का रखरखाव ठीक नहीं मिला है। इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौबारी रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा, नखासा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

संबंधित समाचार