लखनऊ : महिला सुरक्षा और स्वालंबन पर योगी सरकार की खास नजर

लखनऊ : महिला सुरक्षा और स्वालंबन पर योगी सरकार की खास नजर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महिलाओं के स्वालंबन और सुरक्षा पर योगी सरकार खास तवज्जो दे रही है। महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिये पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत एंटीरोमियो टीम जहां विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही हैं, वहीं महिलाओं …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महिलाओं के स्वालंबन और सुरक्षा पर योगी सरकार खास तवज्जो दे रही है। महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिये पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान चलाया है।

इस अभियान के तहत एंटीरोमियो टीम जहां विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही हैं, वहीं महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर और पंपलेट देकर सजग किया जा रहा है।

यूपी पुलिस ने अपने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये इस बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं और जरूरी अपडेट दिए। अराजक तत्वों और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई और महिलाओं को जागरुक करने में जुटी कानपुर आउटर पुलिस ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल पर चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मिशन शक्ति के तहत थाना बिल्हौर एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र बिल्हौर में विभिन्न स्थानों पर अराजक तत्वों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर महिलाओं व छात्राओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर सुरक्षा का एहसास कराया।

एक अन्य कू पोस्ट में कानपुर आउटर पुलिस ने लिखा, “मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा थाना क्षेत्र बिधनू में भ्रमण कर नारी स्वावलंबन व महिला सशक्तिकरण के लिये महिलाओं,छात्राओं को जागरुक कर आपरेशन कवच के बारे में बताया गया।

इसी तरह अंबेडकर नगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के समस्त थानों की मिशन_शक्ति, एंटी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं,बालिकाओं,छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में किया गया जागरूक।

इटावा पुलिस ने कू ऐप पर महिला सिपाही द्वारा दी जा रही जागरूकता की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जिले के थाना इकदिल पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) अभियान के अंतर्गत बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं को पुलिस संबंधी महिला हेल्पलाइन नं0-1090,1076 डायल-112 आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

अयोध्या पुलिस ने कू ऐप के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता फैलाने वाले मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं, बालिकाओं को पुलिस की सेवाओं जैसे- वूमेन पावर लाइन-1090 ,181, 112, सीएम हेल्पलाइन -1076 आदि के बारे मे जागरूक कर पम्पलेट वितरित किया गया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
जबकि महिला पावर लाइन 1090, 181, 112 और सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करके महिलाएं आपातकालीन स्थिति में मदद मांगने के साथ अपनी समस्याएं बता सकती हैं।

यह भी पढ़ें : मथुरा: गोवर्धन कनेक्ट योजना और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को अयोध्या की तर्ज पर कराए विकसित- सीएम योगी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे