पंचायत सचिव के पदों पर इस राज्य में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल जम्मू और कश्मीर जम्मू सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत सचिव के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता …
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल जम्मू और कश्मीर जम्मू सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत सचिव के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें आवदेन की प्रक्रिया 6 जून 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एससी और एसटी वर्ग, आरबीए, एएलसी/आईबी के लिए आयु सीमा 43 वर्ष निश्चित की गई है। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक के लिए 48 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है।
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट jkssb.nic.in पर जाएं।
इसके बाद वह होमपेज पर दी गई वैकेंसी डिटेल पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार Apply Online पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
ये भी पढ़ें- एफसीआई में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल