आगरा: युवक ने बाइक रैली में लहराया तमंचा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन मोड में आई पुलिस

आगरा। बाइक रैली में गए युवक ने हथियार लहराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि बाइक पर बैठा युवक हाथ में तमंचा लहरा रहा है। हाइक पर उसके साथ एक साथी भी थआ जो नारे लगा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस …
आगरा। बाइक रैली में गए युवक ने हथियार लहराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि बाइक पर बैठा युवक हाथ में तमंचा लहरा रहा है। हाइक पर उसके साथ एक साथी भी थआ जो नारे लगा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का बताया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को खंदौली में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय युवाओं द्वारा आवंलखेड़ा से बमान तक बाइक रैली निकाली गई थी।
इसमें एक युवक बाइक पर बैठकर तमंचा लहरा रहा है, जबकि उसका साथी इसका वीडियो शूट कर रहा है। इस वीडियो को राधे सिसौदिया नाम से बनी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दिया गया। बताया गया है कि किसी ने वहां से वीडियो को वायरल कर दिया।
खंदौली पुलिस वायरल वीडियो देखते ही एक्शन में आ गई है। जानकारी के मुताबिक तमंचा लहराने वाले का नाम मोनू है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।