आगरा: युवक ने बाइक रैली में लहराया तमंचा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन मोड में आई पुलिस

आगरा: युवक ने बाइक रैली में लहराया तमंचा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन मोड में आई पुलिस

आगरा। बाइक रैली में गए युवक ने हथियार लहराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि बाइक पर बैठा युवक हाथ में तमंचा लहरा रहा है। हाइक पर उसके साथ एक साथी भी थआ जो नारे लगा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस …

आगरा। बाइक रैली में गए युवक ने हथियार लहराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि बाइक पर बैठा युवक हाथ में तमंचा लहरा रहा है। हाइक पर उसके साथ एक साथी भी थआ जो नारे लगा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का बताया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को खंदौली में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय युवाओं द्वारा आवंलखेड़ा से बमान तक बाइक रैली निकाली गई थी।

इसमें एक युवक बाइक पर बैठकर तमंचा लहरा रहा है, जबकि उसका साथी इसका वीडियो शूट कर रहा है। इस वीडियो को राधे सिसौदिया नाम से बनी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दिया गया। बताया गया है कि किसी ने वहां से वीडियो को वायरल कर दिया।

खंदौली पुलिस वायरल वीडियो देखते ही एक्शन में आ गई है। जानकारी के मुताबिक तमंचा लहराने वाले का नाम मोनू है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- बरेली: कैंटीन में लहराया तमंचा, पुलिस ने भेजा जेल

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे