सचिन तेंदुलकर ने चुनी आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग-इलेवन, कप्तान बने हार्दिक पांड्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुम्बई। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को चुनकर अपनी बेस्ट इलेवन तैयार की है जिसका कप्तान उन्होंने आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। उनकी टीम में रोहित शर्मा , विराट कोहली, एमएस धोनी के साथ ही डेविड …

मुम्बई। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को चुनकर अपनी बेस्ट इलेवन तैयार की है जिसका कप्तान उन्होंने आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। उनकी टीम में रोहित शर्मा , विराट कोहली, एमएस धोनी के साथ ही डेविड वॉर्नर और कागिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। सचिन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इस सीजन के प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम चुनी है।

सचिन ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में शिखर धवन और जोस बटलर को चुना है। सचिन ने केएल राहुल को नंबर तीन और हार्दिक पांड्या को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। सचिन ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान चुना है। सचिन ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को चुना है। वहीं, नंबर 6 पर इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया है।

सचिन ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को चुना है और अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंपी है। सचिन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के घातक लेग स्पिनर राशिद खान को चुना है। सचिन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बतौर तेज गेंदबाज चुना है।

सचिन तेंदुलकर द्वारा चुनी गई बेस्ट आईपीएल XI 1. शिखर धवन 2. जोस बटलर 3. केएल राहुल 4. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 5. डेविड मिलर 6. लियाम लिविंगस्टोन 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 8. राशिद खान 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद शमी 11. युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें : ये है IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जानिए कौन-कौन खिलाड़ी हुए शामिल?

संबंधित समाचार