अलीगढ़: बदमाशों ने घर में घुस किया धारदार हथियार से हमला, ज्वैलर की पत्नी और बेटे की मौत, परिजनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अलीगढ़। जिले में गुरुवार शाम एक ज्वैलर की पत्नी और उनके 8 साल के बेटे की हत्या कर दी गई हैं। जब घर पर यह दर्दनाक हादसा हुआ था तब महिला और उसका बेटा घर पर ही मौजुद थे। घटना के बाद घर पर देखा गया कि बचाव के लिए समान बिखरा हुआ मिला है। …
अलीगढ़। जिले में गुरुवार शाम एक ज्वैलर की पत्नी और उनके 8 साल के बेटे की हत्या कर दी गई हैं। जब घर पर यह दर्दनाक हादसा हुआ था तब महिला और उसका बेटा घर पर ही मौजुद थे। घटना के बाद घर पर देखा गया कि बचाव के लिए समान बिखरा हुआ मिला है। बतादें कि मां-बेटे पर किचन में रखे चाकू से हमला हुआ, फिर ईंट से सिर कुचल दिया।
घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को हुई तब उन्होंने ज्वैलर और पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ, एसपी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित पति ने अपनी साली और उसके होने वाले पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना का मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है।
आपको बतादें किसुरेंद्र नगर में रहने वाले ललित वर्मा का सुनार का काम है। घटना के वक्त ललित दुकान पर थे। घर पर उनकी 37 साल की पत्नी शिखा वर्मा और बेटा गिरबासु था। पुलिस के अनुसार, बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे। उन्हें मालूम था कि ज्वैलर के घर पर उन्हें लाखों का माल मिल सकता है। जब वह घर में घुसे तो शिखा और बच्चे ने लुटेरों का विरोध किया। इसके बाद उन्होंने दोनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
चाकू से लुटेरों ने की हत्या
घटना का अजांम लुटेरों ने घर के किचन के चाकू से दिया है। महिला और बच्चे को चाकुओं से दोनों को गोदने के बाद उनके ऊपर ईंट से भी हमला किया। घटना के बाद दोनों का शव बैडरुम में बरामद हुआ है। घटना के बाद स्थल से हत्या का सबुत जुटाने में पुलिस शुरू होगी है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू मौके से ही बरामद हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने दोनों की हत्या करने के लिए घर के अंदर रखे चाकू का ही इस्तेमाल किया है।
पीडित पति ने साली और होने वाले पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
ज्वेलर ललित ने घटना के मामले में पत्नी की सगी बहन अंजलि वर्मा और उसके होने वाले पति सोमेश चौहान के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि उसका अंजली वर्मा और उसके होने वाले पति सोमेश चौहान से विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दर्दनाक हत्या के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। फारेंसिक टीम के साथ पुलिस भी टीम लेकर पहुंची है। पुलिस के आलाधिकारियों के साथ फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और उन्होंने साक्ष्य जुटाने शुरू किए। प्रारंभिक जांच में प्रकरण में कई लोगों के होने की बात सामने आ रही है। इसके बाद पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि हत्यारे कितने थे और कैसे आए थे, इसकी जांच की जा रही है। सराफा कारोबारी ने भी पुलिस को कुछ जानकारियां दी हैं। उनके आधार पर भी जांच की जा रही है। जल्दी ही पुलिस घटना का खुलासा कर देगी और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है, जो सीसीटीवी कैमरे के जरिए इलाके में आने जाने वालों की जांच करेगी।
पढ़ें-बरेली में दिनदहाड़े हत्या, पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट