बरेली: कमजोर नजर से वाहन चला रहे चालकों को दिए चश्मे

अमृत विचार, बरेली। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को टोल प्लाजा दोहना नैनीताल रोड पर व्यावसायिक वाहन के चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर जांच की गई। शिविर में 60 वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें से 10 चालकों की आंखों में कमी पाई गई। जिसके बाद उन्हें चश्मे दिए गए। उसके …
अमृत विचार, बरेली। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को टोल प्लाजा दोहना नैनीताल रोड पर व्यावसायिक वाहन के चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर जांच की गई। शिविर में 60 वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें से 10 चालकों की आंखों में कमी पाई गई। जिसके बाद उन्हें चश्मे दिए गए। उसके बाद सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता की मौजूदगी में टोल स्टाफ के साथ वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पर्चे वितरित किए गए। वहीं उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चौरसिया के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस, आरटीओ, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों के न पहुंचने पर भड़कीं उपाध्यक्ष सोनम किन्नर, डीएम से भी जताई नाराजगी