बहराइच: आंधी में टूटकर गिरा बिजली का तार, बिना घूस के टूटे विद्युत तार को नहीं जोड़ रहे कर्मी
बहराइच। मटेरा उप केंद्र के मसूद नगर बस्थनवा में चार दिन पूर्व आंधी में बिजली का तार टूटकर गिर गया था। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं ने लाइन मैन के साथ उप केंद्र के जेई को दिया। लेकिन सभी उपभोक्ताओं से रुपए की डिमांड पूरा न होने पर लाइन जोड़ा नहीं गया है। मटेरा विद्युत उपकेंद्र से …
बहराइच। मटेरा उप केंद्र के मसूद नगर बस्थनवा में चार दिन पूर्व आंधी में बिजली का तार टूटकर गिर गया था। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं ने लाइन मैन के साथ उप केंद्र के जेई को दिया। लेकिन सभी उपभोक्ताओं से रुपए की डिमांड पूरा न होने पर लाइन जोड़ा नहीं गया है।
मटेरा विद्युत उपकेंद्र से मसूद नगर बस्थनवा गांव को बिजली सप्लाई दी जाती है। ग्राम पंचायत में पांडव कालीन जंगली नाथ मंदिर के निकट चार दिन पूर्व तेज आंधी में बिजली का तार टूटकर गिर गया था। इसकी शिकायत लोगों उप केंद्र में की। साथ ही क्षेत्रीय लाइनमैन प्रकाश को तार जोड़ने के लिए कहा।
गांव निवासी मनीष गिरी, राम चंद्र वर्मा, राम केवल, ओम प्रकाश वर्मा, राधेश्याम गिरी, अभय और कल्लू आदि का कहना है कि प्रकाश प्रति उपभोक्ता से 100 रुपए घूस मांग रहा है। घूस न देने पर तार नहीं जोड़ा जा रहा है। जिससे गांव की पांच हजार आबादी अंधेरे में रहने को विवश है।
परेशान उपभोक्ताओं ने एक्सईएन कृष्ण कुमार से शिकायत की है। इस मामले में अवर अभियंता शहाबुद्दीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे यहां प्रकाश नाम का कोई लाइन मैन नहीं है। उन्होंने कहा कि तार जोड़वाने के लिए वार्ता की जा रही है।
