रामपुर: अवैध कब्जों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, दुकानदारों में मची खलबली

रामपुर: अवैध कब्जों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, दुकानदारों में मची खलबली

रामपुर, अमृत विचार। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते नगर पालिका की टीम ने मालगोदाम स्थित अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान जेसीबी के जरिए अतिक्रमणकारियों पर जेसीबी चलवाई गई, जिससे खलबली मच गई। इस दौरान दुकानदारों ने दुकानों के आगे किए गए कब्जों को खुद ही हटाना शुरू कर दिया। पालिका प्रशासन …

रामपुर, अमृत विचार। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते नगर पालिका की टीम ने मालगोदाम स्थित अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान जेसीबी के जरिए अतिक्रमणकारियों पर जेसीबी चलवाई गई, जिससे खलबली मच गई। इस दौरान दुकानदारों ने दुकानों के आगे किए गए कब्जों को खुद ही हटाना शुरू कर दिया। पालिका प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो अतिक्रमण नहीं हटाएगा उस अतिक्रमण को जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया जाएगा।

सीएम ने शहरों की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के साथ ही दुकानदारों को वेडिंग जोन बनाने को कहा है। इस आदेश के बाद पालिका प्रशासन भी एक्टिव हो गया। पालिका की टीम अधिशासी अधिकारी डा.विवेकानंद गंगवार के नेतृत्व में पुलिस को साथ लेकर पहुंची। टीम ने मालगोदाम से लेकर डालमियां नेत्र आई हास्पिटल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

इस दौरान जेसीबी के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। कई दुकानदारों ने और मोहलत मांगी,जिस पर उनको तुंरत खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा गया। बाद में दुकानदारों ने दुकानों के आगे किए गए कब्जे को खुद ही हटाना शुरू कर दिया।

इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया,लेकिन पुलिस के आगे कोई विरोध नहीं हो सका। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गई है। सभी से अपनी दुकानों के आगे का अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। टीम ने सफाई निरीक्षक मुनेश शर्मा, टीएसआई सुमित कुमार, सिविल लाइंस पुलिस भी मुस्तैद रही।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र को ओबीसी आरक्षण के लिए न्याय मिलेगा- धनंजय मुंडे