सीतापुर: एसडीएम ने किया मंडी समिति का औचक निरीक्षण, बाबू को लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

महोली/ सीतापुर। मंडी समिति के कार्यालय का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में पत्रावलियों के बेतरतीब रखरखाव और रजिस्टर में खामियों की वजह से बाबू को कड़ी फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर और तहसीलदार विनोद सिंह ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने तहसील समाधान …

महोली/ सीतापुर। मंडी समिति के कार्यालय का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में पत्रावलियों के बेतरतीब रखरखाव और रजिस्टर में खामियों की वजह से बाबू को कड़ी फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर और तहसीलदार विनोद सिंह ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम ने तहसील समाधान दिवस में नहीं आने को लेकर बाबू को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने बाबू से गुड़ कारोबारियों के पंजीकरण और मंडी शुल्क जमा होने की अपडेट मांगी तो बाबू बगलें झांकने लगा। साथ ही अलमारी में रखे बेतरतीब रजिस्टरों को पलटने लगा।

इस दौरान एसडीएम ने बाबू से रजिस्टरों को सही ढंग से रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गुड़ व्यापारियों की पंजीकृत फर्मों के बारे में जानकारी ली। साथ ही बुधवार को उनको तहसील में उपस्थित होने की बात कही। फटकार लगाते हुए एसडीएम ने बाबू को पत्रावलियों के साथ कार्यालम में तलब किया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नगर आयुक्त ने पार्किंग स्थलों का किया औचक निरीक्षण, बिना टिकट खड़े मिले वाहन

संबंधित समाचार