कम बजट में लॉन्च हुआ Infinix का शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Play को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Infinix Hot 11 Play का अपग्रेडेड वर्जन है। Infinix Hot 12 Play को डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। Infinix Hot 12 Play में …

इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Play को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Infinix Hot 11 Play का अपग्रेडेड वर्जन है। Infinix Hot 12 Play को डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। Infinix Hot 12 Play में Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

Infinix Hot 12 Play की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की है। फोन को सैंपेन गोल्ड, डेलाइट ग्रीन, होरिजन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix के इस फोन की बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। बता दें कि यह लॉन्चिंग कीमत है।

Infinix Hot 12 Play में एंड्रॉयड 11 के साथ XOS 10 मिलेगा। इसमें 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में UniSoc T610 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज है।

Infinix Hot 12 Play में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ क्वॉड फ्लैश लाइट भी है। दूसरे लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Infinix Hot 12 Play में 4G LTE, WCDMA, GSM, Wi-Fi 02.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5 और GPS/A-GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है

संबंधित समाचार