UP विधानसभा बजट सत्र: सपा विधायकों ने काटा हंगामा, मंगलवार 11 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही

UP विधानसभा बजट सत्र: सपा विधायकों ने काटा हंगामा, मंगलवार 11 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही

लखनऊ। यूपी विधानमंडल का बजट सत्र हंगामे के बीच शुरू हुई। वहीं एक घंटे 10 मिनट तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण चला। इस दौरान सपा विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते रहे। सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए गए। वेल तक पहुंचकर सपा विधायकों ने हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही मंगलवार …

लखनऊ। यूपी विधानमंडल का बजट सत्र हंगामे के बीच शुरू हुई। वहीं एक घंटे 10 मिनट तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण चला। इस दौरान सपा विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते रहे। सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए गए। वेल तक पहुंचकर सपा विधायकों ने हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

राज्यपाल ने अभिभाषण में कही यह बातें

  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  ने कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर पर तेजी से काम होगा। हवाई सेवा बेहतर करने पर जोर रहेगा।शहीद हुए परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया।
  • पीएम ग्रामीण सड़क योजना से पांच सालों में 3 हजार किमी. से ज्यादा सड़क बनाई गई। अवैध कब्जे की शिकायत ऑनलाइन दर्ज की व्यवस्था की गई। एंटी भू माफिया अभियान चलाया गया। प्रकृति और वनों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से मिलकर काम किया जा रहा है।
  • किसानों का बकाया भुगतान किया गया, दो हजार से ज्यादा भू-माफिया पर कार्रवाई की गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- 20 सिंचाई योजनाओं को पूरा किया गया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कुछ सेकंड के लिए सदन में बिजली गुल हो गई।
  • पीएम ग्रामीण सड़क योजना से पांच सालों में 3 हजार किमी. से ज्यादा सड़क बनाई गई। शहीद हुए परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर पर तेजी से काम होगा। हवाई सेवा बेहतर करने पर जोर रहेगा।
  • किसानों का बकाया भुगतान किया गया, दो हजार से ज्यादा भू-माफिया पर कार्रवाई की गई। प्रकृति और वनों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से मिलकर काम किया जा रहा है। वर्तमान में 186 भू-माफिया जेल में हैं। 4274 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई की गई।
  • 2016 के सापेक्ष 2021 में डकैती के मामलों में 73.94%, लूट में 65.88%, हत्या में 33.95% और रेप में 50.66% की कमी आई। सरकार की ओर से लगभग 98.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।594 किमी लंबी 6 लेन गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम शुरू हो चुका है।

 

पढ़ें- यूपी के बजट सत्र को लेकर अखिलेश यादव पहुंचे विधानसभा, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा