बरेली: 2 से 12 लाख में हुआ दरोगा भर्ती परीक्षा में पास कराने का सौदा

बरेली, अमृत विचार। दरोगा भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा में सेंटर के लोगों के साथ मिलकर साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को पास कराया। चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी की निगरानी में हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा देते रहे और साइबर एक्सपर्ट उनकी आंसर सीट को भरते रहे। इस परीक्षा को …
बरेली, अमृत विचार। दरोगा भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा में सेंटर के लोगों के साथ मिलकर साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को पास कराया। चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी की निगरानी में हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा देते रहे और साइबर एक्सपर्ट उनकी आंसर सीट को भरते रहे। इस परीक्षा को पास कराने के लिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग रुपये तय किए गए थे। अब तक 2 से 12 लाख रुपये में सौदा तय होने की बात सामने आयी है।
दरोगा भर्ती परीक्षा में पहली बार हुए ऑनलाइन पेपर में कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर लिया। भर्ती बोर्ड को जब इसकी शिकायत मिली तो मामले की जांच कराई गई। उसमें पता चला कि जिन परीक्षार्थियों ने इसमें ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उनमें से अधिकतर लोग परीक्षा के दौरान शुरू के आधे घंटे से एक घंटे तक खाली बैठे रहे।
बाद के एक घंटे में प्रश्नों के उत्तर दिए। पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस ऑनलाइन हुई परीक्षा को पास करने के लिए 2 से 12 लाख रुपये दिए थे। इसमें सेंटर प्रबंधन के लोग भी परीक्षा पास कराने वाले मुन्नाभाइयों के साथ जुड़ हुए थे। परीक्षा पास करने के सेंटर प्रबंधन, साइबर एक्सपर्ट और साल्वरों ने अलग-अलग रुपये लिए थे। वहीं जिन माफिया ने इनको पास कराने का ठेका लिया था उन्होंने ली गई रकम का आधा हिस्सा लिया था।
आधा पैसा पहले और आधा बाद में
पकड़े गए अभियर्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा से पहले आधा पैसा परीक्षा पास कराने वालों को देना था और परीक्षा पास होने के बाद बची रकम उन्हें देनी थी। पकड़े गए लोग लगभग सारे पैसे नकल कराने वालों को दे चुके थे।
एसआईटी को जा सकते हैं सभी मामले
प्रदेश में कई जिलों में इस तरह से परीक्षा पास करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरेली में ही आठ लोगों समेत दो सेंटरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस मामले में एसआईटी बनाकर सभी मामलों की जांच एक जगह से कराई जा सकती है।
ऐसे खुला नकल का मामला
दरोगा भर्ती परीक्षा में कई लोग एक साथ तैयारी कर रहे थे। इसी बीच जो लोग पढ़ाई में अच्छे थे उनके नंबर परीक्षा में कम आए और जो लोग पढ़ाई में मध्यम थे उन्होंने अपने बैच में सबसे अधिक प्रश्न हल कर टाप कर लिया था। इस बात का शक होने पर पुलिस के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई थी।
पूछताछ में कुछ लोगों ने परीक्षा पास करने के बदले रुपये देने की बात कही है। उनका कहना था कि सेंटर के लोग भी इसमें शामिल थे। बाकी पुलिस कई और पहलुओं पर भी मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- बरेली: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की फरियाद, उचित समाधान के दिए निर्देश