बरेली: विदेश जाना है तो बिना इंतजार के लगवाओ बूस्टर डोज, शासन ने किया वैक्सीनेशन की गाइड लाइन में फेरबदल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़े इसके लिए शासन की ओर से लगातार गाइड लाइन में फेरबदल किया जा रहा है। अब कोविड टीकाकरण के कारण जो लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं कर पा रहे थे, अब उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नियमों में संशोधन कर विशेष छूट दी है। यह नियम परिवर्तन शैक्षिक …

अमृत विचार, बरेली। कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़े इसके लिए शासन की ओर से लगातार गाइड लाइन में फेरबदल किया जा रहा है। अब कोविड टीकाकरण के कारण जो लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं कर पा रहे थे, अब उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नियमों में संशोधन कर विशेष छूट दी है। यह नियम परिवर्तन शैक्षिक उद्देश्य, रोजगार एवं व्यवसाय, ओलंपिक खेल एवं महत्वपूर्ण बैठक के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए हैं। ऐसे लोग अब 9 माह की जगह कोरोना की दूसरी डोज लगने के बाद 90 दिन के अंतराल पर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

इनको मिलेगी सुविधा
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. केसी जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए नए दिशा -निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे लोग जिन्होंने कोविड की दूसरी डोज लगवा ली है और वह 9 माह की निर्धारित समयावधि से पहले ही बूस्टर डोज लगवाकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाना चाहते हैं। उनके लिए अलग से कोविड टीकाकरण सत्र लगाकर बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए मंगलवार से ही विभागीय काम शुरू हो गया है। यह डोज 18 साल से अधिक उम्र के अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों को ही दी जाएगी।

डाेज के लिए यह दस्तावेज जरूरी
जो भी लोग विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। उन्हें इसका कारण बताते हुए साक्ष्यों के साथ जैसे वीजा, एयर टिकट, नौकरी का पत्र ,पढ़ाई का पत्र या यात्रा पर जाने का वास्तविक कारण की पुष्टि करनी होगी। इन सभी दस्तावेजों को लेकर टीकाकरण से पहले जिला प्रतिरक्षण कार्यालय (डीआईओ ऑफिस) में जाना होगा। जहां इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

63 हजार से अधिक को लग चुकी है बूस्टर डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. केसी जोशी ने बताया कि जिले में अभी तक 63410 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना टीकाकरण के लिए रोजाना लगभग 70 लोगों की टीम जुटी हुई है। जो कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, पंचायती राज, सफाई कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य सरकारी विभागों के अफसरों आदि का कोविड टीकाकरण कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नवाबगंज में सब्जी वालों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेसी

संबंधित समाचार