बरेली: एमओआईसी करेंगे झोलाछाप और फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई, हर माह बढ़ रहा शिकायतों का ग्राफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। जिले में झोलाछाप और अवैध अस्पतालों का मकड़जाल फैला हुआ है। आए दिन लोग गलत इलाज और लापरवाही के चलते दम तोड़ रहे हैं। विभाग ने झोलाछापों पर नकेल कसने के लिए नई कार्य योजना तैयार की है। जिलेभर में फर्जी अस्पताल संचालन और झोलाछाप संबंधी शिकायतें जिस क्षेत्र से मिलेंगी, उसकी …

अमृत विचार, बरेली। जिले में झोलाछाप और अवैध अस्पतालों का मकड़जाल फैला हुआ है। आए दिन लोग गलत इलाज और लापरवाही के चलते दम तोड़ रहे हैं। विभाग ने झोलाछापों पर नकेल कसने के लिए नई कार्य योजना तैयार की है। जिलेभर में फर्जी अस्पताल संचालन और झोलाछाप संबंधी शिकायतें जिस क्षेत्र से मिलेंगी, उसकी जांच संबंधित चिकित्सा प्रभारी यानी एमओआईसी करेंगे। विभाग की ओर से सभी प्रभारियों को इस बाबत आदेश जारी किया गया है।

हर माह बढ़ रहा शिकायतों का ग्राफ
विभागीय अफसरों के अनुसार जिले में हर माह इलाज में लापरवाही और फर्जी अस्पताल संचालन की शिकायतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, लेकिन शिकायतों के निस्तारण की गति काफी धीमी है, जिस कारण दोषियों पर समय पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इस आदेश से समय पर शिकायतों का निस्तारण हो सकेगा।

वहीं, चिकित्सा प्रभारियों की ओर से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट का आंकलन नोडल अधिकारी करेंगे, जिससे जांच की निष्पक्षता भी हो सकेगी। इस संबंध में एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि फर्जी अस्पतालों और झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए एमओआईसी को नामित कर दिया गया है। सभी अपने क्षेत्रों की जांच करेंगे। वहीं, रिपोर्ट नोडल अधिकारी को पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: नवाबगंज में सब्जी वालों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेसी

संबंधित समाचार