Blue Lagoon Mocktail Drink: गर्मियों में बॉडी को रिफ्रेश करने के लिये ट्राई करें ब्लू लगून

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गर्मीयां आते ही सभी खाने से जाता कुछ कुछ ना ठंडा पीना पसंद करते है। ऐसे में गर्मियों में तरह-तरह की मॉकटेल ट्राई कर सकते है। मॉकटेल्स में भी कई लोग ब्लू लगून पीना पसंद करते हैं। इसे Blue Curacao सिरप से बनाया जाता है जिसका स्वाद बेहद उम्दा होता है। यह ड्रिंक पीते ही …

गर्मीयां आते ही सभी खाने से जाता कुछ कुछ ना ठंडा पीना पसंद करते है। ऐसे में गर्मियों में तरह-तरह की मॉकटेल ट्राई कर सकते है। मॉकटेल्स में भी कई लोग ब्लू लगून पीना पसंद करते हैं। इसे Blue Curacao सिरप से बनाया जाता है जिसका स्वाद बेहद उम्दा होता है। यह ड्रिंक पीते ही बॉडी को रिफ्रेश कर देता है। इस ड्रिंक को पीते ही आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Blue Lagoon Ingredients

  • 15 ML नींबू का रस
  • ब्लू कसाव
  • स्प्राइट
  • बर्फ के टुकड़ें

विधि

सबसे पहले 2 नींबू लेंगे, उसको छोटे-छोटे टुकड़े में काट लेंगे। अब एक गिलास में नींबू के टुकड़े, और नींबू का रस डालेंगे। अब आप इसमें थोड़ी सी चाशनी ऐड करेंगे। अब ऊपर से बर्फ को कर्श करके डालेंगे। फिर इस मिश्रण को मिक्स कर लेंगे। अब ऊपर से Blue Curacao सिपर डालें( ये सिरप आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा)।

इस सिरप का करीबन एक चम्मच मिश्रण में ऐड करें। ऊपर से पूरा गिलास सोडा से भर दें। अब अच्छे से मिक्स कर के स्ट्रॉ लगाकर सर्व करें। आपका मॉकटेल ड्रिंक तैयार है इसके बेहद उम्दा स्वाद का लुत्फ उठाये।

पढ़ें-मजबूत हड्डियों और शाइनिंग स्किन के लिए डेली करें इन तेलों से मालिश, त्वचा होगी जवां

संबंधित समाचार