संभल : एसएम कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ छात्रों का हंगामा, नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चन्दौसी,संभल, अमृत विचार। एसएम कालेज के छात्र चीफ प्राक्टर के व्यवहार से खिन्न है। उनके रवैये से छात्रों में खासा रोष है, इसी बात को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा होता देख कालेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। एसएम कालेज के छात्र चीफ प्राक्टर के व्यवहार से …

चन्दौसी,संभल, अमृत विचार। एसएम कालेज के छात्र चीफ प्राक्टर के व्यवहार से खिन्न है। उनके रवैये से छात्रों में खासा रोष है, इसी बात को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा होता देख कालेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

एसएम कालेज के छात्र चीफ प्राक्टर के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है। छात्रों का आरोप है कि अधिकतर प्रपत्रों पर चीफ प्राक्टर के हस्ताक्षर होते है। जब छात्र हस्ताक्षर कराने जाते है तो चीफ प्राक्टर द्वारा उनके साथ अभद्रता की जाती है। शुक्रवार को पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मौर्य अपनी भतीजी के प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराने गए थे। उनके साथ भी चीफ प्राक्टर का रवैया सही नहीं रहा। इस पर छात्र नेता बाहर आ गया और वहां पर काफी संख्या में अन्य छात्र भी इकटठे हो गए।

उन्होंने छात्र नेता को चीफ प्राक्टर के रवैये के बारे में बताया। थोड़ी ही देर वहां हंगामा शुरु हो गया। हंगामा होता देख कालेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने छात्र नेता से समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने चीफ प्राक्टर के व्यवहार से अवगत कराया। इस दौरान चीफ प्राक्टर भी मौके पर पहुंच गए। उनको देखकर छात्र और भड़क गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बाद में छात्रों ने प्राचार्य को संबोधित ज्ञापन प्रधान लिपिक लोकेश अग्रवाल को सौंपकर अवगत कराया कि चीफ प्राक्टर का रवैया विद्यार्थियों के प्रति सही नहीं है। छात्रों ने प्राचार्य से मांग की है कि उक्त चीफ प्राक्टर को हटाकर अन्य किसी शिक्षक को चीफ प्राक्टर बनाया जाए। अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन गौतम, गर्वित, कपिल, सतीश शर्मा, विकास उपाध्याय समेत काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : संभल: दुष्कर्म का आरोपी आरपीएफ जवान निलंबित

संबंधित समाचार