रामपुर: कोसी नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबे, दो की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/दढ़ियाल, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के नया गांव में कोसी घाट पर नहाने के लिए गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पलेजो पर काम कर रहे किसानों ने एक युवक को किसी तरह बचाया। सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया।स्थानीय ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया। इस दौरान मौके …

रामपुर/दढ़ियाल, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के नया गांव में कोसी घाट पर नहाने के लिए गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पलेजो पर काम कर रहे किसानों ने एक युवक को किसी तरह बचाया। सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया।स्थानीय ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया। इस दौरान मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

 

चौकी क्षेत्र के गांव पर्वतपुर निवासी बादल पुत्र रामचरण उम्र 15 वर्ष व सुमित पुत्र संजीव निवासी पर्वतपुर उम्र 14 वर्ष क्षेत्र के नया गांव के कोसी घाट पर नहाने के लिए गए थे। गगननगली निवासी अपनी नानी निवासी अकबराबाद के यहां आया हुआ फुरकान पुत्र अकबर अली कोसी घाट नयागांव पर नहाने लगा। शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग चार बजे कोसी नदी में नहाते समय तीनों किशोर गहरे पानी में चले गए।

चीख पुकार की आवाज सुनकर पलेजो पर काम कर रहे किसान ने कोसी नदी में छलांग लगा दी। बादल पुत्र रामचंद्र निवासी पर्वतपुर को बचा लिया। जब भी गहरे पानी में जाने के कारण दो युवक डूब गए।सूचना पाकर गांव अकराबाद ,रामपुर धम्मन के ग्रामीणों की कोसी घाट पर जमावड़ा लग गया। सूचना पर चौकी प्रभारी सतीश कुमार कोतवाल अजयपाल सिंह पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए।

काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को कोसी नदी से निकाल लिया गया। दोनों युवकों को पुलिस ने कोसी नदी से निकाल कर अपनी रक्षा में लेकर सीएससी टांडा ले गई। चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दोनों युवक की कोसी नदी में डूबने के कारण मृत्यु हो चुकी है।समाचार लिखे जाने तक गांव पर्वतपुर निवासी सुमित, फुरकान निवासी गगन नगली की नानी के यहां गांव अकबराबाद में चीख-पुकार मची हुई थी।रोते बिलखते परिजन व रिश्तेदारों का बुरा हाल था।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

संबंधित समाचार