हल्द्वानी: गुटबाजी की घटना हुई तो थानेदार होगा जिम्मेदार : एसएसपी पंकज भट्ट

हल्द्वानी,अमृत विचार। एसएसपी पंकज भट्ट ने शुक्रवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाने और पर्यटन सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये। एसएसपी भट्ट ने बैठक में हल्द्वानी सर्किल में हो रही गुटबाजी की घटनाओं पर अंकुल लगाने और गुटबाजी में वांछितों को …
हल्द्वानी,अमृत विचार। एसएसपी पंकज भट्ट ने शुक्रवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाने और पर्यटन सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये।
एसएसपी भट्ट ने बैठक में हल्द्वानी सर्किल में हो रही गुटबाजी की घटनाओं पर अंकुल लगाने और गुटबाजी में वांछितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। चेतावनी दी कि गुटबाजी के लिए थाना प्रभारी ही जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री पोर्टल से मिली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा। उन्होंने साइबर अपराध में शत प्रतिशत बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये।
एसएसपी ने कड़े लहजे में कहा कि प्रत्येक चौकी में एक रजिस्टर बनाया जाए। इस रजिस्टर में प्रत्येक दिन की शिकायतों का उल्लेख हो। थाना प्रभारी नियमित तौर से इस रजिस्टर की मॉनीटरिंग करें। जिले में बाहरी लोगों के सत्यापन और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिये कि पर्यटन ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने के लिए ब्रीफ किया जाये और इसके बाद ही उनकी ड्यूटी लगाई जाये। चेतावनी दी कि यदि पर्यटकों से अभद्रता की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। महिला अपराधों और पॉस्को के मुकदमों का समय से निस्तारण करने के लिए कहा।
उन्होंने थानों में लावारिस वाहनों के निस्तारण, यातायात नियमों का पालन, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई, एमवी और कोटपा एक्ट में चालानी, होटल-ढाबों में चेकिंग, गुमशुदाओं की शत–प्रतिशत बरामदगी, थानों में पीस कमेटी के बैठक करने और धार्मिक स्थलों में लगातार चेकिंग के निर्देश दिये।
तीन को मिला पुलिस मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार : जनपद नैनीताल में चोरी और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं का खुलासा करने और संपति बरामदगी पर रामनगर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल संजय कुमार, मुखानी थाने में तैनात कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कोतवाली हल्द्वानी में तैनात कांस्टेबल सुनीता टम्टा को पुलिस मैन ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।