बहराइच: संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

बहराइच: संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

बहराइच। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर मरौचा में आगामी 19 मई से प्रारंभ होगा तथा 9 जून को कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम स्थल संत पथिक विद्यालय में शुक्रवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत …

बहराइच। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर मरौचा में आगामी 19 मई से प्रारंभ होगा तथा 9 जून को कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम स्थल संत पथिक विद्यालय में शुक्रवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तदुपरांत हवन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का औपचारिक शुभारंभ हो गया। स्वयंसेवकों के शारीरिक ,मानसिक , चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु प्रत्येक वर्ष संघ द्वारा शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जाता रहा है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सहप्रान्त प्रचारक मनोज , वरिष्ठ प्रचारक प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर , प्रांत मुख्य मार्ग कार्य प्रमुख गंगा, विभाग प्रचारक सुरजीत ,जिला संघचालक कृष्णानंद , जिला प्रचारक राहुल, विभाग कार्यवाह अम्बिका, जिला कार्यवाह  भूपेन्द्र , मनीष अग्रवाल विभाग धर्म जागरण संयोजक जितेश्वर , जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आलोक, नगर प्रचारक प्रवीण , जिला सामाजिक समरसता प्रमुख अनिल, सह नगर कार्यवाह  शिवम, शंभूनाथ पाठक एडवोकेट, जिला प्रचार प्रमुख  अतुल गौड़ ,नगर प्रचार प्रमुख ध्रुव, नगर व्यवस्था प्रमुख विनय, डीजीसी अजय शर्मा , धनंजय , सुभाष , ललित ,बजरंग बली पाठक  , प्रमोद ,प्रदीप  ,मगन बिहारी , टीकाराम , राजमणि ,शिवपाल , छोटेराम शुक्ला , संजय सोनी, पुष्पम , रजनीश , प्रवीण  वरुण, अमर, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र आदि बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

पढ़ें- योगी सरकार 2.0: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न, दो डिप्टी सीएम, 18 कैबिनेट मंत्री, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे