झामुमो नेता दिलशेर हत्याकांड मामले में दो उग्रवादी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लातेहार। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झाामुमो) के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान के हत्याकांड मामले में जिला पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को यहां बताया कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्याकांड के मामले की जांच के लिए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के …

लातेहार। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झाामुमो) के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान के हत्याकांड मामले में जिला पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को यहां बताया कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्याकांड के मामले की जांच के लिए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था।

जिसमें टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर दो उग्रवादी गिरफ्तार किया है। इनमें सनोज उरांव उर्फ प्रमोद उरांव और आशेश्वर गंझू उर्फ गुड़न गंझू शामिल हैं। अंजन ने बताया कि इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या टीएसपीसी उग्रवादियों के द्वारा की गई थी। जांच में पता चला है कि उक्त हत्या लेवी को लेकर की गई है। पुलिस अन्य पहलू पर भी जांच कर रही है। इस हत्या को अंजाम पांच से छह उग्रवादियों ने किया है। हत्या में जो लोग शामिल है, उसे भी चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसा: टैंकर से कुचल कर पिता-पुत्री की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर