रुद्रपुर: रुपये वापस लेने की याद रखने का झंझट खत्म

रुद्रपुर: रुपये वापस लेने की याद रखने का झंझट खत्म

रुद्रपुर, अमृत विचार। अब रोडवेज बस के सफर के लिए यात्रियों को किराये का भुगतान करने के लिए नगदी की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही सफर में नगदी खत्म होने के बाद यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई टिकटिंग मशीन रुद्रपुर डिपो को मुहैया करायी है। …

रुद्रपुर, अमृत विचार। अब रोडवेज बस के सफर के लिए यात्रियों को किराये का भुगतान करने के लिए नगदी की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही सफर में नगदी खत्म होने के बाद यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई टिकटिंग मशीन रुद्रपुर डिपो को मुहैया करायी है।

सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को 85 अपडेट ई टिकटिंग मशीन डिपो में आ गई हैं। जिससे रोडवेज के यात्री अपने किराये का भुगतान मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप कर भी कर सकेंगे। जिससे उन्हें नगदी के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। बढ़ते ई पेमेंट के चलन के कारण लंबे समय से रोडवेज यात्रियों की जरूरत बन गई थी और वह किराये का भुगतान कार्ड से करना चाहते थे।

लेकिन रोडवेज में यह सुविधा नहीं होने के कारण कई बार बसों को चालकों को एटीएम के पास खड़ी करनी पड़ती थी। जहां यात्री अपने पैसे निकालने के बाद परिचालक को किराये का भुगतान करते थे। रुद्रपुर बस डिपो में वर्तमान में परिवहन निगम की 47 और अनुबंधित 32 बसों को लेकर कुल 79 बसें हैं।