लखनऊ: किसानों ने ली राहत की सांस, अब 24 घंटे में होगी फसल नुकसान भरपाई, जानें कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश में किसान के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है। अब फसल नुकसान की भरपाई ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे में देने की व्यवस्था लागू होगी। राहत आयुक्त कार्यालय ने कृषि अनुदान के मद में किसानों को भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए नुकसान की भरपाई का पैसा …

लखनऊ। प्रदेश में किसान के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है। अब फसल नुकसान की भरपाई ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे में देने की व्यवस्था लागू होगी। राहत आयुक्त कार्यालय ने कृषि अनुदान के मद में किसानों को भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए नुकसान की भरपाई का पैसा समय से देने के लिए सभी दस्तावेजों को डिजिटलाइज करा रहा है।

कृषि अनुदान के मामलों में किसी तरह की देरी न होने पाए इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं। जिलों से ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को सहायता राशि मिल जाएगी।

लाभार्थियों के चयन से लेकर डिजिटल मंजूरी और खाते में धनराशि हस्तांतरित करने तक पूरी प्रक्रिया को डिजिटलाइज करने के लिए पोर्टल बनाया गया। इसके साथ ही खराब मौसम की चेतावनी को किसानों तक पहुंचाने के लिए इंटीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम को और प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली के प्रति भी सचेत करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे किसानों को हर संभव सहायता मिल सके।

पढ़ें- बहराइच: किसान जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, किसानों को खेती के दिए गए टिप्स

 

संबंधित समाचार