बहराइच: किसान जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, किसानों को खेती के दिए गए टिप्स

बहराइच: किसान जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, किसानों को खेती के दिए गए टिप्स

बहराइच। रिसिया ब्लॉक सभागार में सोमवार को इफको की ओर से किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इफको के जिला प्रबंधक ने किसानों को उन्नति खेती के टिप्स बताए। रिसिया विकास खंड सभागार में इफको की ओर से आयोजित जागरूकता गोष्ठी की अध्यक्षता किसान सरोज कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि इफको के जिला प्रबंधक …

बहराइच। रिसिया ब्लॉक सभागार में सोमवार को इफको की ओर से किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इफको के जिला प्रबंधक ने किसानों को उन्नति खेती के टिप्स बताए। रिसिया विकास खंड सभागार में इफको की ओर से आयोजित जागरूकता गोष्ठी की अध्यक्षता किसान सरोज कुमार सिंह ने की।

मुख्य अतिथि इफको के जिला प्रबंधक सर्वजीत वर्मा रहे। जिला प्रबंधक ने विकास खंड के साधन सहकारी समितियों के सचिवों को निर्देशित किया कि सभी किसानों को केंद्र से ही बेहतर खाद खरीदने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसान कम लागत में अच्छी फसल की उपज के लिए कृषि कार्य करें। इससे न सिर्फ उनकी लागत कम आयेगी। बल्कि उन्हें अच्छी उपज भी मिलेगी।

ऐसे में किसान साधन सहकारी समिति से ही खाद और बीज खरीदें। गोष्ठी में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान गोविंद बिहारी त्रिपाठी, चंद्र वदन वर्मा, सुरेश सिंह, अभिनंदन सिंह, नायब अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पढ़ें- हल्द्वानी: कीट रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने बताए जैविक खेती के गुर और कीटों से बचाव के तरीके