जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्र में सोमवार को तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के साथ जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों पुंछ और …

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्र में सोमवार को तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के साथ जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को जोड़ने वाले मुगल रोड के पास डेरा की गली के वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद तलाश दलों को पुंछ और राजौरी दोनों तरफ से भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में गोला-बारूद, खाने-पीने की सामग्री, जूते, मोजे और एक टॉर्च बरामद की गई।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र को निर्देश, अदालत का ‘समाधान’ आयोग के चेयरमैन, सदस्य की नियुक्ति छह सप्ताह में हो

 

 

ताजा समाचार