लखनऊ: छेड़खानी को लेकर बूमबॉक्स बार में जमकर चले लात-घूंसे

लखनऊ: छेड़खानी को लेकर बूमबॉक्स बार में जमकर चले लात-घूंसे

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र के समिट बिल्डिंग स्थित बूमबॉक्स बार में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर लात-घूंसे चले। घटना से संबंधित वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। वीडियो के अनुसार नशे में धुत दोनों पक्ष के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे के साथ बीयर …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र के समिट बिल्डिंग स्थित बूमबॉक्स बार में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर लात-घूंसे चले। घटना से संबंधित वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। वीडियो के अनुसार नशे में धुत दोनों पक्ष के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे के साथ बीयर की बोतलें और कुर्सियां बरसाते रहे। दोनों पक्ष के दर्जनों युवकों को गंभीर रूप से चोटें आईं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात समिट बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल पर स्थित बूमबॉक्स बार में लगभग 150 युवक-युवतियां शराब के नशे में धुत होकर डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक युवती से छेड़खानी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते पूरे बार में लात-घूंसे चलने लगे और बीयर की बोतलें व कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी जाने लगीं। यूपी-112 पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक मौके से भाग निकले।

अबतक नहीं मिली कोई शिकायत, वायरल वीडियो की हो रही जांच : इंस्पेक्टर

विभूतिखंड के प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष मिश्र ने बताया कि घटना के संदर्भ में किसी भी पक्ष या बार संचालक की ओर से अबतक किसी भी प्रकार की मौखिक या लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि देर रात पुलिस के पहुंचने पर बार के अंदर मारपीट की घटना की पुष्टि हुई है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। युवकों की पहचान होने व लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़: उड़ीसा की महिला के साथ युवक ने की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज