कानपुर: अतिक्रमण ढहाने पहुंची केडीए की टीम पर लोगों ने किया पथराव, जानें वजह

कानपुर: अतिक्रमण ढहाने पहुंची केडीए की टीम पर लोगों ने किया पथराव, जानें वजह

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला में अतिक्रमण गिराने की गई टीम पर लोगों ने पथराव किया जिससे अफरातफरी मच गयी। केडीए प्रवर्तन दल को आधी-अधूरी कार्रवाई करके लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री है तो फिर क्यों गिराया जा रहा है। केडीए अधिकारियों का कहना अवैध निर्माण तो गिरेगा …

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला में अतिक्रमण गिराने की गई टीम पर लोगों ने पथराव किया जिससे अफरातफरी मच गयी। केडीए प्रवर्तन दल को आधी-अधूरी कार्रवाई करके लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री है तो फिर क्यों गिराया जा रहा है। केडीए अधिकारियों का कहना अवैध निर्माण तो गिरेगा ही।

इसी मुहंचाहीं के बीच उत्तेजित लोगों ने जेसीबी पर पथराव कर दिया। करीब 50 साल से रह रहे लाल बंगला के लोगों ने केडीए पर तानाशाही का आरोप लगते हुए कहा कि केडीए प्रवर्तन दल निरंकुश हो गया है। लोगों ने कहा रजिस्ट्री होने के बावजूद के केडीए ने दुकानें गिरा दी।

खबर लगते ही कैंट सर्कल का पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचा और डंडे चटकाते हुए उपद्रवियों तितर बितर कर दिया। केडीए और पुलिस के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे व प्रशासन की बैठक कल